कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट बढकर हो गया 93.9 प्रतिशत, जिसमें लगातार वृद्वि जारी तथा सक्रिय केसों में कमी। कोरोना चेन को तोडने के लिये निगरानी समिति द्वारा निरन्तर परिवारों का किया जा रहा है सर्वे तथा मेडिकल किट का वितरण -जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय

बिजनौर। जिले में 24X7 सक्रिय इण्टीग्रेटेड कोविड कमांड एंव कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से कोविड वायरस से संक्रमित रोगियों के समुचित चिकित्सीय सुविधा, उनकी देखभाल एवं निगरानी का कार्य पूर्ण सजगता और गंभीरता के साथ नियमित रूप से किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट बढकर 93.9 हो गया है, जिसमें लगातार वृद्वि हो रही है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड कमांड सेंटर में तैनात चिकित्सकों की टीम के द्वारा टैलीकाउंसलिंग एवं मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए मरीजों को परामर्श दे रहे हैं और निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिसिन किट्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को बेड, ऑक्सीजन, टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों की टीम के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दवाइयां होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है एवं उनकी हर प्रकार की समस्या का निराकरण कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से कराया जा रहा है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ने हेतु प्रत्येक दिन समीक्षा बैठक, ग्रामों सहित अस्पतालों में लगातार दौरा कर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन, ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड की सही जानकारी उपलब्ध कराना, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड हेल्थ डेस्क के माध्यम से आमजन को जागरूक किये जाने, आईसीसी तथा शिकायत, कण्ट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण कराया जाना शामिल है। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि इस समय रिकवरी रेट बढकर 93.9 हो गया है जो कि निरन्तर बढ रहा है इसके अतिरिक्त जनपद में कुल सक्रिय केसों की संख्या में निरन्तर कमी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल सक्रिय केस 14374 जिसमें से आज तक 13492 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार आज तक कुल सक्रिय केस 783 है। आज प्राप्त कुल कोविड टेस्ट रिपोर्ट 5228 लोगों की प्राप्त हुई, जिसमें से 5198 की टेस्ट रिपोर्ट नेगटिव जबकि कोविड पोजिटिव केसों की संख्या कुल 30 हैं तथा आज की पाॅजीटीविटी रेट 0.57 है इस प्रकार निरन्तर सक्रिय केसों की संख्या में कमी आ रही है। निगरानी समितियों की सदस्यो द्वारा 14091 परिवारों का सर्वे किया गया। जुखाम, बुखार और खासी जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को 546 मेडिकल किट वितरीत की गयी। आज सेनेटाइजेशन 190 ग्राम पंचायतों का किया गया, इसके साथ-साथ एंटी लारवा स्प्रे व फागिग 337 ग्राम पंचायतों में की गयी। उन्होंने बताया कि एल-2 स्तर के आठ अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 242 बेड खाली है जिसमें आईसीयू बेड एवं आक्सीजन बेड शामिल है।
Leave a comment