
जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष में किशोर की हत्या। नूरपुर के रहटा बिल्लौच की वारदात। कुरैशी बिरादरी के चचेरे तहेरे भाईयों का मामला।

बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र के गांव रहटा बिल्लौच में मुस्लिम समाज के कुरैशी बिरादरी के चचेरे तहेरे भाईयों में जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान किशोर की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।बताया जा रहा है कि रहटा बिल्लौच में राशिद अपने परिवार के साथ रहता है।
बुधवार रात राशिद और शावेज में घर के बाहर मिट्टी डालने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान 13 वर्षीय राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई। गांव में तनाव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान राशिद ने दम तोड़ दिया।

पुलिस पीएसी तैनात, गांव बना छावनी- खूनी संघर्ष की खबर मिलते ही गांव मे नूरपुर थाना निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। हालात को नाजुक देखते हुए उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। चांदपुर क्षेत्राधिकारी सीओ शुभ सूचित तीन थानों की पुलिस व एक पीएससी को बुलाया गया। मौके पर भारी पुलिस बल पीएसी को तैनात किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पक्ष की ओर से लोगों दो की गिरफ्तारी की गई है, जल्दी ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
दोनों पक्षों में चला आ रहा है विवाद-ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से कहासुनी हो रही थी। जब पीडि़त परिवार ने अपनी जमीन पर थोड़ी सी मिट्टी डालने की कोशिश की तो दबंगता दिखाते हुए रजा कुरैशी के पुत्रों ने धारदार हथियार लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक किशोर की धारदार हत्या लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के लोगों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात है। गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने नाबालिग की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद मोहम्मद राशिद की लाश जैसे ही गांव में आई, माता पिता और परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस की उपस्थिति में गमगीन माहौल में शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफन किया गया।
दो आरोपी गिरफ्तार- इस मामले में पुलिस ने सावेज पुत्र रजा, आरिफ पुत्र मसीउल्ला, रजा पुत्र मसीउल्ला और गुल्लु पुत्र रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने रजा और शावेज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव को एहतियात के तौर पर पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए दो टीम गठित की हैं।
Leave a comment