
बिजनौर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में थानाध्यक्ष जीत सिंह ने नगर एवं क्षेत्र के समस्त मीडिया कर्मियों को थाने में आमंत्रित किया। वहां पर एक बहुत ही संक्षिप्त सम्मान समारोह किया। थानाध्यक्ष जीत सिंह एवं कस्बा इंचार्ज चंद्रवीर सिंह ने कहा कि पत्रकार कोरोना महामारी एवं अनेक जगहों पर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। दोनों को एक दूसरे की आवश्यकता होती। थानाध्यक्ष ने पुलिस एवं सभी मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ललित मेहरा, कपिल रस्तोगी, अमित अशोक गुप्ता ने कहा कि पुलिस एवं पत्रकार अग्रवाल आदि अनेक मीडिया कर्मी एक ही परिवार के दो पहलू होते हैं। इस मौके पर मीडिया कर्मियों में मुकेश गोयल, सचिन अग्रवाल, याकूब मलिक उपस्थित रहे।
Leave a comment