newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। राष्ट्रीय स्तर की एक राजनैतिक पार्टी का पदाधिकारी खुलेआम हरियाणा मार्का दारू बेच रहा है। साथ में इसका पुत्र भी बराबर का भागीदार है। पुलिस को पता न हो यह सोचना भी बेमानी होगा।

इसके बावजूद कार्रवाई न होने के पीछे इसी राजनैतिक दल के दिग्गजों का हाथ पिता पुत्र की जोड़ी के सिर पर बताया जा रहा है। हाल ही के अलीगढ़ शराब कांड के बाद इसने माल कहीं छिपा दिया है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पिता पुत्र हरियाणा मार्का की शराब बेच कर संगठन की छवि खराब कर रहे हैं। इन्हीं की वजह से व इनकी टीम की गुंडागर्दी से उनकी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष की पुत्रवधु को एक बड़ी पंचायत में 1500 वोट में से मात्र 470 वोटों पर संतोष करना पड़ा।

वो ये भी कहते हैं कि अगर पार्टी पदाधिकारी इनका इलाज नहीं करते तो 2022 के चुनाव में हमें भारी नुकसान होगा।

(विशेष-फोटो और वीडियो क्लिप से पार्टी व संबंधित लोगों के नाम पता चल जाएंगे) समर्थक दिग्गजों के नाम, पद व पार्टी अगली पोस्ट में।

Posted in , , ,

Leave a comment