संदिग्ध हालात में प्रेमिका की मौत, साथी संग प्रेमी फरार पुलिस को सूचित किए बिना शव सुपुर्द ए खाक

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) नगीना क्षेत्र में गैर समुदाय के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आनन-फानन में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और आरोपी युवक घर से लापता बताए जा रहे हैं।
घटनाक्रम के अनुसार सीओ सर्किल क्षेत्र के ग्राम धारमपुर नगला निवासी एक युवक का अपने पड़ोसी गांव की एक गैर समुदाय की युवती से इश्क चला रहा था। 6 माह पूर्व प्रेमी युगल घर से लापता हो गए थे। कोतवाली देहात पुलिस ने दो अलग-अलग संप्रदाय के लोगों का मामला होने के कारण भाग दौड़ कर युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। जानकार सूत्रों का कहना है कि उक्त युवक 30 मई की रात को अपने एक साथी की मदद से अपनी प्रेमिका के साथ उसी के गांव में मौजूद था। अचानक युवती के परिजनों को भनक लग गई और मौके पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। आरोपी युवक व उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। युवती को उसके परिजन अपने साथ घर ले गए, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि परिजनोंं ने युवती को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतारा और बिना पुलिस को सूचना दिए ही आनन-फानन में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। उधर दोनों आरोपी युवक घर से लापता बताए जा रहे हैं। इस संबंध में कोतवाली थाना इंचार्ज से दूरभाष पर बात नहीं हो सकी।
Leave a comment