newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस उत्पीडऩ से क्षुब्ध पत्रकार ने मांगी इच्छा मृत्यु। पत्रकारिता धर्म निभाना पड़ा भारी राष्ट्रपति को पत्र भेज लगाई गुहार। 

बिजनौर। स्योहारा के एक पत्रकार को अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिस की करतूतों को जनता के सामने उजागर करना इतना महंगा पड़ा कि थानाध्यक्ष ने एक प्रकरण में उसको नामजद करते हुए मुकदमा कायम कर दिया। पुलिस उत्पीडऩ और अपने ऊपर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे से तंग हो कर पीड़ित पत्रकार दानिश खान ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। राष्ट्रपति को भेेजे गये पत्र में पत्रकार दानिश खान ने कहा है कि दिनांक 04/06/2021 को दोपहर के समय स्योहारा थानाक्षेत्र के ग्राम फैजुल्लापुर में दो पक्षों में एक झगड़े के दौरान लाठी-डंडे चल रहे थे। उसने पत्रकार होने के नाते कवरेज की थी। लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि स्योहारा थानाध्यक्ष ने दुर्भावना से ग्रसित होकर पत्रकार को झगड़े में सम्मिलित दिखाते हुए आईपीसी की 323/324/504 धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि उसका इस झगड़े से किसी भी तरीके का कोई संबंध नहीं था। दानिश खान का कहना है कि वायरल हुई झगड़े की वीडियो में भी वह अलग खड़ा हुआ साफ देखा जा सकता है और उसने थानाध्यक्ष को भी उपलब्ध कराकर अपनी बेगुनाही का प्रमाण दिया था परन्तु थानाध्यक्ष ने दुर्भावना से ग्रसित होकर बेकसूर होने के बावजूद उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पत्रकार देहरादून से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता है। दानिश खान का कहना है कि पुलिस के इस अनैतिक कृत्य से उसका न सिर्फ मानसिक उत्पीडऩ हुआ है बल्कि प्रार्थी के मान सम्मान को भी ठेस पहुंची है। पत्रकार ने राष्ट्रपति से मांग की है कि उसके विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को न सिर्फ समाप्त कराया जाए बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसा न होने की दशा में उसको इच्छा मृत्यु प्रदान की जाए।

Posted in , , ,

Leave a comment