यूपी में कांग्रेस का बड़ा पेड़ गिर गया… गांधी परिवार की जमीन हिल गई
- जितिन प्रसाद… कभी कभी ऐसा होता है कि जब कोई हीरे जैसी चमकती हुई चीज कबाड़खाने में पड़ी हो तो उसकी कोई कीमत ही नहीं रह जाती है.. ठीक ऐसा ही हुआ था जितिन प्रसाद के साथ… एक ऐसा मजबूत नेता जो कांग्रेस में पड़ा पड़ा जंग खा रहा था।
- जितिन प्रसाद का यूपी चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में शामिल होना… बीजेपी के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है… क्योंकि जितिन प्रसाद कांग्रेस की तरफ से ब्राह्मण चेहरा थे… ना सिर्फ ब्राह्मण चेहरा थे… बल्कि ये वो नेता हैं जिन्होंने पूरे यूपी में तमाम ब्राह्मण संगठन खड़े किए थे… और ना सिर्फ ब्राह्मणों के संगठन ही खड़े किए… बल्कि योगी को सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश भी की थी कि योगी जी ब्राह्मणों के विरोधी हैं…।
- …लेकिन अब जब ब्राह्मण विरोध का प्रोपागेंडा चलने वाले जितिन प्रसाद ही बीजेपी के साथ और योगी जी के साथ खड़े हो गए हैं तो अब योगी जी के खिलाफ एंटी ब्राह्मण का एजेंडा चलाने वालों का मनोबल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है । कल आज तक न्यूज चैनल ने भी अपने कार्यक्रम का नाम रखा था… ब्राह्मण शंख बजाएंगे… योगी बढ़ते जाएंगे…
- जब आपको जितिन प्रसाद के बैकग्राउंड के बारे में पता चलेगा तो आप ये बात समझ पाएंगे कि कांग्रेस को कितना बड़ा थप्पड़ नसीब हुआ है ।
- जितिन प्रसाद की दादी का नाम था पूर्णिमा देवी… जो रबींद्र नाथ टैगोर के भाई की बेटी थीं… जितिन प्रसाद के पिता जीतेंद्र प्रसाद 4 बार सांसद रह चुके हैं। जितिन प्रसाद खुद यूपीए की सरकार में सबसे युवा केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर पद ग्रहण कर चुके हैं… जितेंद्र प्रसाद के दादा ज्योति प्रसाद का भी समाज में अच्छा कद रहा है। यानी ये वाकई में कांग्रेस पार्टी का एक ऐसा वट वृक्ष थे जो कि प्रियंका और राहुल को यूपी में छाया दे रहा था… लेकिन अब ये छाया उनसे छिन चुकी है।
- कुल मिलाकर यूपी चुनाव का शुभारंभ हो चुका है और इस शुभारंभ की लॉन्चिंग में भी बीजेपी ने अपनी लकीर बहुत ऊंची कर ली है।
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि जितिन प्रसाद का बीजेपी में चले जाने कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा थप्पड़ है… दूसरी तरफ रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने भी कहा है कि कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि आखिर बड़े बड़े नेता कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं ? ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब जितिन प्रसाद भी बीजेपी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे और हिंदुत्व को मजबूत करेंगे ठीक वैसे ही जैसे हिमंत बिस्व सर्मा का काम अब पूरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है ।
Leave a comment