धामपुर में महज 12 दिन ही टिक पाए राजकुमार शर्मा, अब जीत सिंह को मिला धामपुर कोतवाली का चार्ज
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने राजकुमार शर्मा का तबादला किरतपुर करते हुए उनके स्थान पर जीत सिंह को धामपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। गत 29 मई को अरुण कुमार त्यागी का तबादला कर राजकुमार शर्मा को धामपुर कोतवाली का चार्ज दिया गया था।

29 मई 2021 को धामपुर कोतवाली का चार्ज संभालने वाले राजकुमार शर्मा का अचानक तबादला क्यों हुआ? अब यह सुगबुगाहट शुरु हो गयी है कि ऐसा क्या हुआ जो 12 दिन के भीतर ही तबादला कर दिया गया। किरतपुर में प्रभारी निरीक्षक रहे जीत सिंह को धामपुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। राजकुमार शर्मा का तबादला होने के बाद यह चर्चा है कि वह सत्ता पक्ष के नेताओं की नहीं सुन रहे थे और केवल अपनी मर्जी ही चला रहे थे। इस कारण सत्ता पक्ष के नेता उनसे काफी नाराज थे। इसी के चलते उन पर तबादले की गाज गिरी। विभागीय सूत्रों का दावा है कि धामपुर क्षेत्र में सिर्फ एक की ही चलती है। उसकी खिलाफत करना महंगा ही साबित होता है और वो कौन है, ये सभी को पता है!
बताया गया है कि लगभग 4 महीने पूर्व किरतपुर थाना प्रभारी बनाए गए जीत सिंह अपने व्यवहार एवं कुशलता के लिए क्षेत्र में काफी प्रभाव बनाए हुए थे। किरतपुर क्षेत्र की जनता उनको काफी पसंद करती थी और उनके व्यवहार की प्रशंसा करती थी। जीत सिंह व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता का विशेष ध्यान रखते थे। वह अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाए हुए थे। पिछले दो महीने लॉकडाउन के समय उन्होंने सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराने को जनता के सहयोग से अहम भूमिका निभाई। यही नहीं थाने का स्टाफ भी जीत सिंह के व्यवहार से काफी खुश था। उन्होंने अपने कार्यकाल में थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क एवं पुलिस स्टाफ के खाने के लिए मैस का पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा शुभारंभ कराया।
Leave a comment