सहकारी समिति सीकरी बुजुर्ग नहटौर के सचिव व सहायक आंकिक पर केस। एकाउंटेंट की मौत का मामला। पत्नी ने लगाया मानसिक प्रताडऩा का आरोप

बिजनौर। तीन दिन पूर्व नहटौर के ग्राम सीकरी बुजुर्ग की किसान सहकारी समिति के एकाउंटेंट की मौत के मामले में उसकी पत्नी ने समिति के सचिव व सहायक आंकिक के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा देने का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।विदित हो कि बुधवार को किसान सहकारी समिति सीकरी बुजुर्ग एकाउंटेंट अरुण कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। सहकर्मियों ने हालत बिगडऩे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एकाउंटेंट की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया था। मृतक की पत्नी शशि ने समिति के एमडी गणेश शर्मा व सहायक आंकिक सुधीर कुमार पर मानसिक प्रताडऩा करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक जेके सिंह ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की है।
Leave a comment