
जलालाबाद में नालों की तलछट सफाई का कार्य शुरु
-नगर पंचायत जलालाबाद में नामित सभासद की देखरेख में हो रही सफाई
उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर दिए थे चलछट सफाई के निर्देश
बिजनौर। नजीबाबाद अंतर्गत नगर पंचायत जलालाबाद में नालों की तलछट सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। तीन दिन पूर्व उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं जानी थी। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को बरसात शुरू होने से पहले क्षेत्र के सभी नालों की तलछट सफाई कराए जाने के निर्देश दिए थे।
रविवार को नगर पंचायत जलालाबाद में सफाईकर्मियों ने भाजपा से नगर पंचायत के नामित सभासद दीपक कुमार की देखरेख में नालों की तलछट सफाई का कार्य प्रारंंभ कर दिया है। दरअसल बीते शुक्रवार को उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से उनकी समस्याओं को जाना था। नगर पंचायत निवासियों ने एसडीएम से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या हो जाने की बात कही थी। इस पर एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह तथा अन्य स्टाफ के साथ क्षेत्र में घूम-घूमकर विभिन्न स्थानों पर नालों व कूड़े आदि की स्थित औचक निरीक्षण कर जायजा लिया था। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नालों की बरसात से पहले तलछट सफाई कराने तथा कूड़े आदि का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ ही पेयजल और मार्गों को भी बरसात से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसको देखते हुए नगर पंचायत जलालाबाद के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह ने नालों की तलछट सफाई कराए जाने को सफाईकर्मियों को निर्देश दिए। उधर भाजपा से नामित सभासद दीपक कुमार ने ईओ के सामने खुद की देखरेख में नालों का सफाईकार्य कराए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे स्वीकार कर लिए जाने पर नामित सभासद ने अपनी देखरेख में कार्य प्रारंभ कराया। नामित सभासद दीपक कुमार ने कहा कि बरसात से पूर्व क्षेत्र के सभी नालों की तलछट सफाई हो जाने से इस बार बरसात के दिनों में क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सफाईकर्मी भी पूरी लगन व ईमानदारी से नालों की तली तक से कीचड़ व मलबा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था रहने से नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों का संक्रामक रोगों से भी बचाव हो सकेगा तथा मच्छर व अन्य कीट-पंतगों की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से बरसात से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने पर स्थानीय निवासी इकरामुद्दीन, नरेश कुमार, बुन्दू, छोटे, शाहनवाज, यूनुस, फरीद आदि ने उपजिलाधिकारी के स्थानीय समस्या को गंभीरता से लेने पर उनके व्यवहार की तारीफ की। सात ही स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के निदान को तत्पर रहने के लिए नामित सभासद की भी प्रशंसा की।
Leave a comment