मुरादाबाद रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को पैसेन्जर ट्रेनों के संचालन को भेजा प्रस्ताव। अनुमति मिलने पर चलेंगी गजरौला-नजीबाबाद व लखनऊ-साहरनपुर पैसेन्जर ट्रेन।

बिजनौर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रेलवे की ओर से रद्द की गयी पैसेन्जर ट्रेनों के संचालन की आस बंधी है। यह दैनिक रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुरादाबाद मंडल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को मंडल की 11 पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। इसमें लखनऊ-सहारनपुर, गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेनों समेत कई मुख्य ट्रेन शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की और से इसको हरी झंडी दिए जाने पर जून के अंत में इनका परिचालन शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। यह देखते हुए मुरादाबाद मंडल रेल मुख्यालय के उच्चाधिकारियों ने पैसेन्जर ट्रेनो का भी संचालन शुरु कराए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा है। प्रस्ताव में लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन संख्या 04251 अप, सहारनपुर-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04252 डाउन, गजरौला-नजीबाबाद पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04381 अप, नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन संख्या 04382 डाउन,प्रयागराज -बरेली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04377, बरेली-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन संख्या 04378 डाउन, बांदीपुई-बरेली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04461 अप, बरेली-बांदीकुई पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04462 डाउन, दिल्ली-सीतापुर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04075 अप, सीतापुर-दिल्ली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04476 डाउन, बांदीकुई-चंदौसी-ऋषिकेश पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04463 अप, ऋषिकेश-चंदौसी-बांदीकुई पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04464 डाउन, दिल्ली-हरिद्वार पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04475 अप, हरिद्वार-दिल्ली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04476 डाउन, खुर्जा-मेरठ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05403 अप, खुर्जा-मेरठ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05404 डाउन, सीतापुर-कानपुर पैैसेन्जर ट्रेन संख्या 04325 अप, कानपुर-सीतापुर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04326 डाउन, लखनऊ- बालामऊ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04331 अप, बालामऊ-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04332 डाउन, तिलक ब्रिज-बुलंदशहर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05567 अप, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05568 डाउन आदि ट्रेन शामिल हैं।

इन दिनों श्रमिकों का भी विभिन्न स्थानों का काम के सिलसिले में आवागमन जारी है। कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद कई कंपनियों ने भी वर्क फ्राम होम समाप्त कर दिया है। इस कारण मुरादाबाद और आसपास से दिल्ली-गाजियाबाद तथा अन्य दिशा में आवागमन करने वाली ट्रेनों में रोजाना यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस आधार पर रेलवे ने एक सर्वे के बाद बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर मंडल में 11 पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की अनुमति मांगी है। रेलवे की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक इन ट्रेनों में किराया रेलवे बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक रहेगा। साथ ही मासिक यात्रा पास धारकों को भी लाभ नहीं मिल पाएगा। रेलवे सूत्रों की मानें तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन तक का किराया 30 रुपए रखा जा सकता है।
Leave a comment