
21 जून से फिर चलेंगी मसूरी व सिद्धबली एक्सप्रेस बिजनौर। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने दिल्ली से कोटद्वार और देहरादून के बीच सिद्धबली और मसूरी एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों का 21 जून से पुनर्चालन किए जाने को हरी झंडी दे दी है। रेलवे की ओर से दिल्ली-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04041 अप को 21 जून से तथा देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04042 डाउन को 22 जून से पुनर्चालित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कोटद्वार-दिल्ली सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 4047 डाउन तथा दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04042 अप को 21 जून से पुनर्चालित किए जाने को हरी झंडी दे दी गई है। रेलवे स्टेशन नजीबाबाद जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयपाल सिंह के मुताबिक उक्त ट्रेनों के पूर्व3 समय सारिणी के हिसाब से ही परिचालित किया जाएगा। उनको उक्त ट्रेनों के परिचालन के लिए तौर से नयी कोई समय सारिणी नहीं मिली है।
Leave a comment