मोबाइल पर धमकाने के मामले में विहिप नेता के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर विहिप नेता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिवार को मोबाइल फोन पर दी थी उठाकर लाने की धमकी।

बिजनौर। जलीलपुर ब्लॉक प्रमुख के प्रबल दावेदारों में शामिल विहिप नेता द्वारा मोबाइल फोन पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिवार को धमकाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने विहिप नेता के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कस्बे के रहने वाले विहिप नेता कपिल चौधरी की माता ब्लाक प्रमुख की प्रबल दावेदार हैं। आरोप है कि माता के पक्ष में वोट दिलाने के लिए विहिप नेता ने मोबाइल फोन पर जमालुद्दीनपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र के मोबाइल फोन पर उठा कर ले जाने की धमकी दी। धमकी का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment