
गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण फंसे लोगों को सकुशल निकानले के लिए एसडीआरएफ और पीएसी के जवानों की ली गई मदद्, ड्रोन से दूरस्थ क्षेत्रों में सर्चिंग का कार्य जारी तथा एसडीआरएफ एवं पीएसी के जवान बाढ़ में फंसे लोगों तलाश कर निकाने का लगातार कर रहे हैं प्रयास-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गंगा बैराज के जल स्तर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण विभिन्न तटीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में फंसे ग्रामीणों तथा अन्य लोगों सकुशल निकालने के लिए एसडीआरएफ तथा पीएचसी के जवानों और मोटर बोट का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ में फंसे लोगों को सकुशल निकालने के लिए पूरी तरह गंभीर और सजग है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण फंसे लोगों और पशुओं का सुरक्षित रूप से निकालने के लिए एसडीआरएफ और पीएसी के जवान मोटर बोट के द्वारा प्रयास कर रहे हैं तथा सुदूर क्षेत्रों में फंसे लोगों को तलाश करने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।

अब तक 38 को बचाया- डीएम ने बताया कि सर्च एवं रेसक्यू आपरेशन के दौरान अब तक बाढ़ में फंसे 38 लोगों को एसडीआरएफ और पीएसी के जवानों की सहायता से सुरक्षित रूप से निकाला जा चुका है, जबकि अन्य लोगों की तलाश के साथ-साथ फंसे व्यक्तियों को निकालने के निरन्तर रूप से सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों को सकुशल निकालने के बाद उनके पशुओं को भी निकाला जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment