बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र के गांव मझोला बिल्लौच निवासी राष्ट्रीय लोकदल के नेता गौहर इकबाल की पत्नी ग्राम प्रधान मेहनाज परवीन व ग्राम पंचायत सदस्यों को एडीओ पंचायत व सेकेट्री विपिन कुमार ने शपथ दिलायी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। शपथ समारोह में ग्राम प्रधान मेहनाज परवीन ने कहा है कि मैं सभी धर्म के लोगों को पूरा विश्वास दिलाती हूं के किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा। मिलजुल कर गांव का विकास किया जाएगा। मेरी ग्राम प्रधानी में, मेरे ग्राम पंचायत सदस्य मेरे परिवार की तरह हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों को पूरा मान सम्मान किया जाएगा। किसी को भी किसी से भी शिकायत हो, तुरंत मुझे बताएं, मैं हर वक्त आपकी हर समस्या को हल करने को तैयार हूं। मेरा मकसद अपने गांव का विकास कराना है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता उनके पति गौहर इकबाल साकिब अंसारी सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment