
ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों को दिलाई गई शपथ। पंचायत की पहली बैठक संपन्न।
बिजनौर। मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुरा उमराव सिंह में एडीओ पंचायत ऋषि कुमार के निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह ने ग्राम पंचायत की प्रधान इमराना एवं ग्राम पंचायत के सभी 11 सदस्यों को एक साथ शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह मौजूद रहे। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं सभी ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्राम वासियों से मिलकर गांव का अधिक से अधिक विकास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को सरकार से दी जाने वाली योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सदस्य मिलकर कार्य करें। उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गांव के समुचित विकास करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी आग्रह किया। सभी सदस्यों ने और ग्राम प्रधान ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम पंचायत शाहपुरा उमराव सिंह के प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक रूप से कराय गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद कासिम, फरमान अहमद, अफरोज, श्रीमति आसमा, हुमैरा खान, मौ याकूब, शाकिर अहमद, चरण सिंह, रवि कुमार, रेनू देवी, और हरि सिंह ने शपथ ली। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रुप से शमशाद अहमद, रहमान खान, असलम अंसारी, अकबर अहमद, शहजाद अहमद, जमीर, इजहार हसन, महबूब, आलम, साबिर, माजिद, दिलशाद, शमीम एवं राशन डीलर दिले राम शामिल रहे।
Leave a comment