newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। श्रीराम जन्म भूमि न्यास क्षेत्र समिति के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय के खिलाफ फेसबुक, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर उनके छोटे भाई संजय बंसल ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धाराओं समेत 16  विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

श्रीराम जन्म भूमि न्यास क्षेत्र समिति के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय  उपाध्यक्ष चंपत राय

सोशल मीडिया का दुष्प्रयोग- चंपत राय के छोटे भाई संजय बंसल ने नगीना थाने में दी तहरीर में कहा है, कि उनके मोबाइल पर 17 जून 2021 को लगभग 9.55 से उनके मित्र राजीव गुप्ता ने व्हाट्सएप पर कुछ स्क्रीनशॉट भेजते हुए कहा कि आपके भाई चंपत राय के बारे में किसी विनीत नारायण नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जो पोस्ट लिखी है, मैंने आपको भेजी है। पोस्ट पढ़कर मुझे अत्यधिक खेद हुआ है। मैं उनका सम्मान करता था। मेरे मन में उनके प्रति गहन विश्वास है। वह बहुत अच्छे सामाजिक ईमानदार व्यक्ति हैं, परंतु पोस्ट पढ़कर मुझे लगा कि आपके भाई व आपका परिवार सम्मान के योग्य नहीं है।

सभी बातें षड्यंत्र!- पुलिस को दी तहरीर में चंपत राय के छोटे भाई संजय बंसल ने बताया कि राजीव गुप्ता की पोस्ट पढ़ कर विनीत नारायण नाम के व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट अपने लमोबाइल में तलाश किया। विनीत नारायण की उक्त पोस्ट 18 जून 2021 को करीब 12 बजे के आसपास मिली। पोस्ट पढ़कर अत्यंत खेद हुआ उसमें सभी बातें षड्यंत्र रच कर झूठे लिखी हुई थीं। संजय बंसल ने कहा कि उनके भाई चंपत राय समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं। वह अविवाहित हैं तथा संपूर्ण जीवन हिंदू समाज को समर्पित किए हुए हैं। इस तरह की पोस्ट से उन्हें, उनके परिवार व उनके भाई के सम्मान को गहन आघात पहुंचा है। संजय बंसल ने आरोप लगाया कि विनीत नारायण ने अलका लहोटी व अन्य के साथ मिलकर उनके परिवार के विरुद्ध झूठे प्रपंच रच कर परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

श्री कृष्ण गौशाला नगीना की मालकिन ने कहा!– संजय बंसल ने यह भी बताया कि विनीत नारायण को फोन से संपर्क किया तो रजनीश नाम के व्यक्ति ने कहा कि विनीत नारायण ने उक्त पोस्ट स्वयं को श्री कृष्ण गौशाला नगीना की मालिक बताने वाली अलका लाहोटी निवासी कस्बा नगीना बिजनौर के कहने पर लिखी थी।

रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू-थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि सरायमीर निवासी संजय बंसल की तहरीर पर विनीत नारायण, रजनीश व श्री कृष्ण गौशाला नगीना की अलका लाहोटी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 66डी, 17, 74 व धारा 153ए, 193, 295ए, 417, 419, 448, 465, 467, 469, 470, 471, 504, 505(1)सी, 505(2), 507 मे रिपोर्ट। दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment