
श्री सुदर्शन एकेडमी अटारी के प्रबंधक आशुतोष पाण्डेय व राहुल मिश्रा के द्वारा जागरूक कर माल प्राथमिक केन्द्र पर कराया गया वेक्सिनेशन।

लखनऊ। माल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माल पर श्री सुदर्शन एकेडमी के प्रबंधक आशुतोष पाण्डेय व राहुल मिश्रा ने तमाम युवावों को जागरूक कर वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। माल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर वेक्सीन लगवाया पहले अगुवाई करते हुए आशुतोष पाण्डेय और राहुल मिश्रा ने वेक्सीन की प्रथम डोज लगवाया। बाद में वहाँ पर मौजूद करीब 30 लोगों ने वेक्सीन लगवाया। युवा साथी सुमित पाण्डेय, भारत भूषण मौर्या, पंकज गुप्ता, दीपक मिश्रा, राजेश मिश्रा, शानू आदि कई लोगों ने टीकाकरण करवाया। सभी ने लोगों से यह अपील की कि कोविड वेक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि यह जागरूकता अभियान अपने क्षेत्र में निरंतर चलता रहेगा और हम सब युवा गाँव गाँव जाकर कोविड वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
Leave a comment