newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे और खंड विकास परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ में विधायक जय देवी कौशल व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी मौजूद रहे।

रविवार को शाम करीब 4 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का काफिला खंड विकास कार्यालय पहुँचा। यहां पर मंत्री का स्वागत सीडीओ अश्वनी पांडेय और बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

उन्होंने ब्लॉक परिसर में कदम पेड़ का वृक्षारोपण किया। साथ ही ब्लॉक के साफ सुथरे परिसर को देखकर बीडीओ संस्कृता मिश्रा की तारीफ की।

इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल जननी सुरक्षा वार्ड में जाकर एडमिट महिलाओं के परिजनों को फल वितरित करने के साथ ही सीएससी अधीक्षक को साफ सफाई और कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने वैक्सीन लगाए जाने वाले कक्ष, लेबर रूम, जननी सुरक्षा वार्ड को भी देखा।

विकासखंड सभागार में मलिहाबाद मण्डल की टीम से संवाद कर कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने व सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने की बात कही। इस दौरान जिला महामंत्री विजय मौर्य ,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी,जय गोविंद अवस्थी,आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Posted in , ,

Leave a comment