
एक कुंतल गौमांस के साथ चार गिरफ्तार
तीन आरोपियों के पास मिले नाजायज चाकू।
पुलिस ने गौवध करने के औजार भी पकड़े।
बिजनौर। नांगल पुलिस ने चार लोगों को एक कुंतल गौमांस के साथ पकड़कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा गौ वंश के अवशेष तथा गौवध करने के औजार भी मिले। अभियुक्तों के कब्जे से तीन चाकू भी बरामद किए गए है।
मंगलवार की दोपहर 12 बजे नांगल पुलिस के उपनिरीक्षक विनोद कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम दहीरपुर में शकील अहमद के मकान में गौवंश को काटा और बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने शकील अहमद के घर छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने शकील अहमद पुत्र सद्दीक अहमद, अफसर पुत्र शकील, शमीम पुत्र यामीन तथा जिशान पुत्र नत्थू निवासीगण गांव दहीरपुर थाना नांगल को करीब 100 किलो गौमांस के साथ पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गौवंश के अवशेष, एक चापड़, एक छुरा, एक रेती, एक लकड़ी का गुटका, एक तराजू, एक किलो का बांट, 2 रस्सी बरामद की। पुलिस की ओर से आरोपियों को पकडऩे के बाद तलाशी लेने पर उनके पास से तीन चाकू बरामद हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों का गौवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धारा में चालान कर दिया। छापा मारने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबिल शाने आलम, कांस्टेबिल इमरान अहमद, कांस्टेबिल अनुज कुमार, कांस्टेबिल अमित कुमार, कांस्टेबिल अमरपाल सिंह शानिल रहे।
Leave a comment