newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मिशन कंपाउंड के तालाब में कूड़े का अंबार

बिजनौर। जिला मुख्यालय के बीचों बीच इस तालाब की सुध लेने वाला कोई नहीं है। मिशन कंपाउंड का यह तालाब बरसों से सफाई और सुंदरीकरण के लिये तरस रहा है।

चित्र में दिखाई दे रही पीले रंग की बिल्डिंग में पूर्ववर्ती जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान में इसी पद के दावेदार चौधरी साकेन्द्र प्रताप का फ्लैट है।

मिशनरीज़ की खुद की संपत्ति बताए जाने वाले इसी तालाब के समीप पूर्ववर्ती जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान में इसी पद के दावेदार चौधरी साकेन्द्र प्रताप का भी फ्लैट है।

मिशन कंपाउंड के तालाब में कूड़े का अंबार

मच्छर, कीड़े मकोड़े की भरमार- तालाब में गंदगी के कारण तरह-तरह के कीड़े मकोड़े, जीव जंतु तो यहां पल ही रहे हैं, वहीं मच्छर भी बहुतायत में हैं। इन मच्छरों के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

पालिका की कूड़ा गाड़ी नहीं आती- इस तालाब में आसपास के घरों की गंदगी भी फेंकी जाती है। इसका कारण ये है कि नगर पालिका परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी इस किसी भी क्षेत्र में नहीं आती।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने एक दिन पहले ही बताया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में इस वर्ष भी आगामी 01 जूलाई,21 से 31 जुलाई,21 तक अंर्तविभागीय सहयोग से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पूर्ण गुणवत्ता के साथ संचालित होगा।

बरसात में घरों में घुस आते हैं सांप- बरसात के दिनों में इस तालाब में रहने वाले खतरनाक कीड़े मकोड़े, सांप आदि आसपास के घरों में घुस जाते हैं। लोग सतर्क न रहें तो कभी भी बड़ी त्रासदी के आसार हैं।

Posted in ,