newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। व्यावसायिक प्रतिष्ठान व दुकानों में काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन पुलिस करेगी। सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया है। पुलिस ने दुकानदारों से कर्मियों का विवरण उपलब्ध कराने की अपील की है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगवाने का सुझाव दिया गया है। नगर को अतिक्रमणमुक्त रखने में भी व्यापारियों से सहयोग मांगा गया है।

बिजनौर थाना कोतवाली प्रभारी राधेश्याम

अधिकांश कर्मचारी ही रहते हैं लिप्त- प्रदेश भर में व्यापारियों के सामने दुकानों में अक्सर चोरी की घटनाएं होने की समस्या है। खासतौर से आभूषण की दुकानों में अधिक चोरियां होती हैं। चोर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। सर्वविदित है कि पुलिस हर जगह निगरानी नहीं कर सकती। ऐसे में व्यापारी अपनी दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसी टीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे चोरों का सुराग लगाने में आसानी होगी। अधिकांश चोरियां दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से ही होती हैं। ऐसे में उनका पुलिस वैरीफिकेशन कराना बेहद जरूरी है। दुकानदार अपने यहां कार्यरत सभी कर्मियों का विवरण संबंधित थाने में उपलब्ध कराएं। पुलिस अपने स्तर से कर्मियों का सत्यापन करेगी। उनका विवरण थाने में रहेगा तो किसी तरह की वारदात होने पर चोरों का सुराग लगाने में सहूलियत होगी।

क्यों जरूरी है सत्यापन- आपराधिक मामलों की रोकथाम में पुलिस से संबंधित व्यक्ति का सत्यापन करवाना जरूरी है। घरेलू नौकर, किरायेदार, ड्राइवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सेल्समैन आदि बिना पुलिस सत्यापन व पर्याप्त व्यक्तिगत जानकारी लिए बिना ही रख लिए जाते हैं। इससे अपराध होने पर एक ओर तो पुलिस को उसकी जानकारी जुटाने में काफी समय लग जाता है तथा आपराधिक लोग अपराध करके फरार होने में सफल हो जाते हैं। सत्यापन के अभाव में बिना जानकारी के रखा व्यक्ति अपने मालिकों की हत्या, हत्या का प्रयास, घोर उपहित कारित कर लूटपाट, जहरखुरानी, चोरी आदि की गंभीर प्रकृति की आपराधिक वारदातें कर देते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को रखने से पहले पुलिस से सत्यापन करवा लेना चाहिए। 

अतिक्रमण भी एक समस्या- दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जाने की वजह से नगर में जाम की समस्या पैदा होती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। दुकानदार राहगीरों की सुविधा का भी ध्यान रखें। नगर में सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण पर लगाम दुकानदारों की मदद से ही लगाई जा सकती है।

पुलिस चलाती है जागरूकता अभियान- शहर कोतवाली प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस समय-समय पर इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाती रहती है। सत्यापन कराना सभी के हित में है।

Posted in , ,

Leave a comment