newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे देवर-भाभी।

बिजनौर। मंडावली थाना क्षेत्र में बाइक सवार देवर भाभी को तीन नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर नकदी ओर जेवरात लूट लिए।  

जानकारी के अनुसार ताहरपुर निवासी मुकुल कुमार अपनी भाभी सीमा देवी के साथ बाइक से ग्राम राजपुर नवादा मार्ग से होकर ग्राम रहमापुर निवासी तपेश कुमार के यहां जन्मदिन में शामिल होने के लिए जा रहे थे। राजपुर नवादा मार्ग स्थित पुलिया पर पीछे से अचानक तीन नकाबपोश युवक स्पलेंडर मोटर साइकिल से आए और तमंचा निकाल कर मुकुल कुमार पर तान दिया और उसे रुकने को कहा। डर से मुकुल ने बाइक रोक दी। लुटेरों ने तमंचे के बल पर उससे तीन हजार रुपए और उसकी भाभी सीमा देवी के सोने के कुंडल तथा मंगलसूत्र छीन लिए। घटना को अंजाम देकर तीनो नकाबपोश राजपुर नवादा की ओर फरार हो गए। जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी हिमांशु चौहान, उपनिरीक्षक केपी सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को लूट हो जाने के मामले की जानकारी दी। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की जानकारी होने पर एसपी देहात संजय कुमार, क्षेत्रधिकारी पुलिस नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। साथ ही लुटेरों को ढूंढने के लिए पुलिस ने कई जगह तलाश भी की, हालांकि पुलिस के हाथ खाली ही रहे। मुकुल कुमार ने थाने में तहरीर दे दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment