
जैविक खेती, प्रसंस्करण व पैकेजिंग से बढ़ेगी कृषकों की आय।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा उक्त विचार आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा के द्वारा व्यक्त किए गए।
कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण आत्मा शासी निकाय गवर्निंग बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व अध्यक्ष गवर्निंग बोर्ड की अध्यक्षता व गिरीश चंद्र उप कृषि निदेशक सचिव आत्मा के संचालन में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही का शासी निकाय द्वाराअनुमोदन किया गया।
बैठक में आत्मा योजना कि वर्ष 2021- 22 की जनपदीय वार्षिक योजना अंकन रुपए तीन करोड़ इकसठ लाख छः हजार का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।उप कृषि निदेशक द्वारा वर्ष 2021-22 में इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन पीएम किसान सोलर पम्प योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के संबंध में जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद में गन्ने के क्षेत्र को कम करने के लिए ऐसी नकदी फसलों को बढ़ावा दिया जाए, जिनकी पानी की आवश्यकता कम हो। जिन किसानों को फसल बोने के लिए प्रेरित किया जाए। उनका पंजीकरण भी अवश्य कराया जाए तथा इन उत्पादों की विपणन की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए। साथ ही इस कार्य के लिए कृषि उत्पादक संगठनों का गठन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी कि फल फूल सब्जियां बासमती व गुड़ आदि के निर्यात व विपणन हेतु जनपद में प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग यूनिटों की स्थापना के प्रयास किए जाएं, जिससे कृषकों को अपने उत्पादों का अच्छी कीमत मिल सके।

मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि आत्मा योजना अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शन फार्म स्कूल आदि कार्यक्रमों को गुणवत्तापूर्ण वह अनुकरणीय ढंग से संपादित कराया जाए। बैठक में डॉक्टर अवधेश जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह योगी, प्रभारी आत्मा डॉक्टर यशवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुधीर कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य डॉक्टर केके सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र नगीना वीरेश आर नायक डीडीएम नाबार्ड, गौरव कुमार एफपीओ प्रतिनिधि, कृषक प्रतिनिधि भीष्म सिंह, जितेंद्र सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Leave a comment