newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नजीबाबाद के कोतवाली-कोटद्वार मार्ग पर भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विगत नौ जून से जारी पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पौधों को लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा की ओर से सपा नेता तसनीम सिददीकी, नदीम सिददीकी के नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग स्थित प्रतिष्ठान पर वृक्षारोपण के दौरान ज्ञान देव वर्मा ने छायादार वृक्ष लगाते हुए कहा कि पौधे पर्यावरण को संतुलित रखते है। वृक्षों से हमें आक्सीजन व आवश्यक औषधियां भी प्राप्त होती हैं। उन्होंने सभी से वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एलआईसी शाखा के मोहित भारद्वाज, अतुल कुमार, ललित मोहन ध्यानी, शुभम राजपूत, राजेश राजपूत आदि मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment