newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

Watch “बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 ख़तरनाक लुटेरों को गिरफ़्तार किया।” on YouTube

बिजनौर। पुलिस ने चेन स्नेचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को दबोच लिया है। इनके पास से चोरी की बाइक तमंचा और चाकू समेत लूट की रकम भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों का चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है। बदमाशों के एक फरार साथी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।

चेन स्नेचिंग और लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में लूट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मंडावली पुलिस ने शातिर लुटेरे भोपाल उर्फ भोले पुत्र ठाकरा सिंह निवासी सादात पुर थाना बढ़ापुर और पंकज पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी किशनपुर आमला थाना नगीना देहात को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हरिद्वार के रोशनाबाद से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल और एक स्प्लेंडर बाइक समेत एक मोबाइल लूटे गए 62 सौ रुपए बरामद किए गए। वहीं 12 बोर का एक तमंचा और एक चाकू भी आरोपियों के पास से बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी पंकज ने बताया कि उसने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर 7 जून को नजीबाबाद थाना क्षेत्र में चेन लूटी थी। वहीं 22 जून को भोपाल के साथ मिलकर थाना मंडावली क्षेत्र में मौजमपुर रोड पर बाइक सवार एक युवक और युवती से कुंडल, मंगलसूत्र, मोबाइल और पर्स में रखे 3000 रुपए लूट लिए थे। इस वारदात में लूटे गए 42 सौ रुपए और सैमसंग मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।

रहते उत्तराखंड में हैं बदमाश- आरोपियों ने चेन, कुंडल और मंगलसूत्र राहगीरों को सस्ते दामों पर बेच दिया था। दोनों ही वारदात में शामिल रहने वाला तीसरा आरोपी राकेश अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपी भोपाल उर्फ भोले उत्तराखंड में भी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ थाना रिंगनी खाल पौड़ी गढ़वाल में कई मुकदमों सहित गैंगस्टर एक्ट भी लग चुकी है।

पुलिस टीम को इनाम 10 हज़ार- लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओजी के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार नागर, कांस्टेबल मोहम्मद खालिद, मोहित कुमार, बेताब जावला समेत मंडावली थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान, एसएसआई रामचंद्र सिंह, एसआई कुमार पाल सिंह, एसआई मुकेश कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हज़ार रुपए का देने की घोषणा की।

Posted in , ,

Leave a comment