newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विधवा का कनेक्शन ऑन लाइन काटा, वसूली भी की कई ऑपरेशन झेल रही अकेली विधवा महिला के कनेक्शन को ऑनलाइन बिना सूचना के काटा, बिल के अलावा अतिरिक्त वसूली भी की।

बिजनौर। एक तरफ लॉक डाउन की मार और दूसरी तरफ विद्युत विभाग का वसूली अभियान अब गरीब औऱ परेशान तबके का खून चूसने का काम बखूबी करेगा।
रसूखदार, नेताओं व बड़े बकायदारों को छोड़ कर ये वसूली अभियान गरीबों के कनेक्शन भी काटेगा। बिल के अलावा उनसे कनेक्शन जोड़ने के नाम पर 600 रु की अतिरिक्त वसूली भी की जा रही है।
आरोप है कि वसूली टीम में शामिल जेई समय सिंह, मलखान सिंह आदि मिलकर गरीबों को खूब तंग कर बड़े लोगों को अभयदान दे रहे हैं। बताया गया है कि स्योहारा के मोहल्ला इस्लाम नगर में एक विधवा अकेली महिला रहती है। इसका घरेलू कनेक्शन न्याज़ अहमद पुत्र रमजानी के नाम से है। हाल ही में विधवा की आंख एवं कूल्हे का ऑपरेशन हुआ है। वो अकेली ही ज़िंदगी से लड़ रही है। कुछ बकाया बिजली विभाग का था, दो दिन पूर्व वसूली टीम ने उसका ऑनलाइन कनेक्शन काट दिया। इसकी सूचना महिला को किसी भी रूप में नही दी गयी। अब ऐसे में यदि कोई बड़ा अधिकारी उक्त कनेक्शन, जिसको ऑनलाइन काटा हुआ दर्शा दिया गया है, को चेक करने आ जाये और वहां उसको बिजली जली हुई मिल जाये तो यकीनन उक्त महिला पर बिजली चोरी का आरोप और जड़ दिया जाएगा। महिला के परिचित आपस मे सहयोग करते हुए बिजली का बिल जमा करने पहुंचे तो उनसे 600 रु कनेक्शन जोड़ने के नाम पर और वसूले गए। जबकि न कनेक्शन कटा और न ही इसकी सूचना महिला को दी गयी थी। बरहाल जैसे तैसे वो 600 रु भी अवैध वसूली के रूप में जमा करा दिए गए। दु:खी महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में काफी लोगों पर बड़ा बड़ा बकाया बाकी है, लेकिन सिर्फ कार्यवाही उसी पर क्यों की गयी! बहरहाल बिना सूचना दिए ऑनलाइन कनेक्शन कटा होने व फिर भी बिजली जुड़ी रहने की बाबत जब एसडीओ, जेई व लाइनमैन से पूछा गया तो वो सब बगले झांकते नज़र आए।
आरोप है कि विभाग का रवैया इसी तरह चलता रहा और अमीरों को छोड़ गरीबों को तंग करने का सिलसिला चलता रहा तो कोई बड़ा विवाद वसूली टीम के साथ हो सकता है क्योंकि गरीब तबका इस समय लाकडाउन की मार झेलने के कारण रोज़ी रोटी से जूझ रहा है। ऊपर से विभाग का ये पक्षपात वाला रवैया आग में घी डालने जैसा साबित हो सकता है।

Posted in , ,

Leave a comment