
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर गठबंधन प्रत्याशी चरणजीत कौर पत्नी मनदीप सिंह ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया। इस दौरान गठबंधन के अनेक नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन की ओर से सरदार मनदीप सिंह की पत्नी चरणजीत कौर ने डीएम उमेश मिश्रा के समक्ष नामांकन दाखिल कराया। शनिवार को कलक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन प्रत्याशी चरणजीत कौर ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके प्रस्तावक के रूप में विवेक सेन, कपिल गुर्जर सहित रालोद नेता प्रवीण देशवाल एवं सपा नेता अशोक आर्य शामिल रहे। नामांकन से पूर्व नगीना रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में सपा, रालोद, महान दल, आजाद समाज पार्टी एवं भाकियू से जुड़े नेतागण एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहां से सभी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, महासचिव चौ. आदित्यवीर सिंह, पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, स्वामी ओमवेश, मनोज पारस, नूरपुर विधायक नईम उल हसन, रालोद जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, मुंशी रामपाल, आज़ाद समाज पार्टी जिला ध्यक्ष नरेश फौजी, महान दल जिलाध्यक्ष ओमेंद्र तोमर, भाकियू के लुधियान सिंह, सरदार मंदीप सिंह आदि नेतृत्व में चरणजीत कौर के समर्थन में नामांकन कराने के लिए निकले। नामांकन के दौरान पुलिस ने विकास भवन के पास स्थित बैरिकेडिंग के पास समर्थकों को रोक दिया। केवल चरणजीत कौर सहित चार लोगों को ही नामांकन कराने के लिए कलक्ट्रेट में जाने दिया गया, जहाँ पर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान गठबंधन के अनेक नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a comment