
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज 01 जुलाई से 31 जुलाई,21 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना, संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सामुहिक रूप से कराई गई शपथ ग्रहण, कार्यक्रम को पूरे मानक और गुणवत्ता के साथ संचालित करने के दिए निर्देश

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज पूर्वान्ह 10ः00 बजे कलक्ट्रेट प्रांगण में मौजूद संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के गुणवत्तापूर्वक संचालन से संचारी रोगों पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई है और रोगों के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। उन्होंने निर्देश दिए कि विगत अभियान की भांति आज से 31 जुलाई,21 तक संचालित रहने वाले इस अभियान को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुसार सम्पन्न कराएं ताकि जनसामान्य में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता और सतर्कता पैदा की जा सके।

उससे पूर्व संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित सामूहिक शपथ ग्रहण कराते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि “हम अपने गांव, ब्लाॅक, जिला और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्व हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखेगें, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगें। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगें कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे“।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय गोयल, जिला मलेरिया अधिकारी/नोडल अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम ब्रजभूषण, स्वास्थ्य अधिकारी फारूक अज़ीज़ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Leave a comment