मुकेश राजपूत (एकलव्य बाण समाचार)

भागू वाला (बिजनौर) एक जुलाई से 7 जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में डीएमआर डिग्री कॉलेज में परियोजना निदेशक विजय प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो।
कार्यक्रम संचालक व प्रबंधक आरके सिंह की देखरेख में किया गया।बइस मौके पर एडीओ ऋषि पाल सिंह, पंचायत सचिव गोसिया अंसारी, ग्राम प्रधान पति मोहम्मद अहसान, एडवोकेट मोहम्मद अफजाल, शाबान अहमद, शहजाद, अयाज व कॉलेज स्टाफ पुखराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर व ताहर सिंह आदि मौजूद रहे।
Leave a comment