newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रयास के बावजूद नहीं हो सकी शिनाख्त। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव। (अनुकूल शर्मा)

नजीबाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर गढ़मलपुर फाटक के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली नजीबाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार को नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर गढ़मलपुर फाटक रेलवे गेट संख्या 480-बी क्षेत्र में लाइन पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। तीव्रगति  से गुजर रही ट्रेन में आए व्यक्ति की मौैके पर ही मौत हो गई। रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के सहायक स्टेशन मास्टर कक्ष से थाना कोतवाली पुलिस को मीमो भेजकर गढ़मलपुर रेलवे फाटक क्षेत्र में दुर्घटना होने की सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली नजीबाबाद के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया।

बताया जाता है कि उक्त स्थान पर रेलवे फाटक क्षेत्र में नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण किया जा चुका है। सड़क यातायात भी ओवरब्रिज से होकर ही हो रहा है। ऐसे में उक्त व्यक्ति ने ओवर ब्रिज के बजाय रेलवे लाइन पार करने का प्रयास किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नहर पटरी के रास्ते किसी समीप के गांव जा रहा होगा। रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।

Posted in , ,

Leave a comment