newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पौधारोपण करते मुख्य सचिव, उप्र.शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी डा० अर्चना तिवारी

लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2021 के अन्तर्गत रविवार को जनपद लखनऊ के सभी रेंज क्षेत्रों व विकास खंडो में प्रातः 06:00 बजे से वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया। इसी क्रम में मोहनलालगंज रेंज के पुरसैनी वन ब्लाक में रविवार को मुख्य सचिव, उप्र.शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी डा० अर्चना तिवारी द्वारा पीपल व कचनार वृक्ष का रोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य सचिव, उप्र, शासन के स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार तथा आशीष तिवारी, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उप्र, शासन व आदित्य कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, उप्र एवं आरके सिंह, मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ सहित डा रवि कुमार सिंह (डीएफओ) प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

दूसरी ओर पूर्वान्ह 11:00 बजे मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर द्वारा भी पुरसैनी वन ब्लाक में नीम का वृक्ष रोपित किया गया। इसके अतिरिक्त बीकेटी रेंज के अन्तर्गत इटौंजा-माल मार्ग पर विधायक, बीकेटी अविनाश त्रिवेदी द्वारा पीपल व पाकड़ वृक्ष का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आम-जनमानस सहित पर्यावरण प्रेमियों ने भी भाग लिया।

Posted in , ,

Leave a comment