newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। गर्भवती महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने थाने में हंगामा किया। स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव लालपुर गोसाई के रहने वाले खुर्शीद अली पुत्र कलवा ने थाने में तहरीर देकर कहा कि 3 साल पहले उसने अपनी बेटी अंजुम की शादी स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सिपाहियों वाला टांडा के सलमान पुत्र अकबर के साथ की थी।  तहरीर में कहा गया है कि मृत मृतका के पिता खुर्शीद को फोन द्वारा सूचना मिली थी कि उसकी बेटी के साथ उसके ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की गई है। इसके बाद अंजुम को इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तहरीर के आधार पर दहेज अधिनियम के तहत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि महिला प्रसव पीड़ा से ग्रस्त थी। ससुरालियों द्वारा उसे  डिलीवरी के लिए मुरादाबाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Posted in , ,

Leave a comment