
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नार्थ इण्डिया कालेज आफ हायर एजूकेशन नजीबाबाद में वृक्षारोपण सप्ताह मनाया गया।
नार्थ इण्डिया कालेज आफ हायर एजुकेशन में प्रदेश व शासन के निर्देश पर एक जुलाई से सात जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाते हुए पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल ने पौधारोपण किया। प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल ने पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि प्रकृति की गोद में रहकर न केवल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि हम स्वस्थ भी रहते हैं। कालेज के उच्च शिक्षा विभाग को जिलाधिकारी की ओर से आवंटित पौधो को रोपित करने में संस्थान के रजिस्ट्रार गौरव वर्मा, प्राचार्या डा. नीलावती, उपप्राचार्य डा. नवनीत राजपूत के मार्गदर्शन में करीब 350 पौधों को रोपित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविभाग के विभागाध्यक्ष डा. रामकिशोर, कला संकाय विभागाध्यक्ष जसवंत सिंह, गृहविज्ञान विभागध्यक्ष दीपा सिंह, आंचल शर्मा, माधव वर्मा, संदीप नेगी, अरविन्द राजपूत, अरविन्द कुमार, निशि रस्तौगी, फैयाजुर्रहमान, प्रदीप कुमार, शादमा परवीन, डा. चंचल कुमार, शालू चौहान, शिखा राठी आदि ने वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षणेेत्तर कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।
Leave a comment