
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग बिजनौर द्वारा चार लाख तीन हजार आठ सौ पौधों का रोपण किया जाना है। इसके तहत कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जनपद के विभिन्न ग्राम सभाओं व राजकीय प्रक्षेत्र पृथ्वीपुर व कादराबाद में दिनांक चार जुलाई से वृक्षारोपण का प्रारंभ कर सात जुलाई तक लक्ष्य की पूर्ति की जायेगी।

कादराबाद प्रक्षेत्र पर उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डा अवधेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी, योगेन्द्र पाल सिंह योगी, अरविंद कुमार, रजत चौधरी, गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा आम, अमरूद, जामुन सहजन आदि के पौधों का रोपण किया गया। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि कृषि विभाग को चार लाख छत्तीस हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य मिला था जिसमें से चार लाख से अधिक पौधों का रोपण कर लिया गया है, शेष पौधों का रोपण का कार्य सात जुलाई से पूर्व कर लिया जायेगा।
Leave a comment