

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल किरतपुर का एक प्रतिनधिमण्डल एसएचओ राजकुमार शर्मा से गुरुवार की शाम को मिला और उन्हें अतिक्रमण समस्या से सम्बंधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि उद्योग व्यापार मंडल ने 5 जुलाई को घासमंडी में ठेली, फड़ व पटरी पर सामान बेचने वाले लोगों को बुलाया गया था। उन्होंने अपने सुझाव रखते हुए अतिक्रमण की समस्या का समाधान इस प्रकार निकाला था कि दुकानदार ढाई फिट का फड़ लगाकर सामान बेचेंगे और ठेलियों पर चलते फिरते सामान बेचा जाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। व्यापारियों का यह भी कहना था कि अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों, पुलिस विभाग व नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक शीघ्र बुलाई जाए। इसके अलावा नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए मण्डावर तिराहे पर नो एंट्री को पुनः चालू किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष मौ० आबिद, महामंत्री प्रदीप अग्रवाल उर्फ कालू, अबरार अंसारी, रफी अंसारी, मौ० जावेद, तल्हा मकरानी एड०, सरफ़राज़ मलिक, नाज़िम कपड़े वाले, आदिल खान, राकिब अंसारी,परवेज़ उर्फ चांदू आदि शामिल थे।

Leave a comment