
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिले में मौसम का मिजाज सुबह से ही लगातार कई बार करवट बदलता रहा। कभी बादल छाए तो कभी बूंदाबांदी और कभी धूप निकल आई। हालांकि मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। जनपद में अलग-अलग जगह पर मौसम भी अलग-अलग रंग में दिखाई दिया।

मंगलवार सुबह आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे।फिर हल्की धूप तो निकली, लेकिन मध्यम गति से चलती हवाओं ने अन्य दिनों जैसी गर्मी का अहसास नहीं होने दिया। हालांकि घरों के अंदर का तापमान बढ़ा रहा। हल्की सी बौछार भी हुई और मौसम सामान्य हो गया। दोपहर 12 बजे मौसम ने फिर करवट बदली। आसमान में काले बादल छा गए। तेज हवाएं चलने लगीं। ढाई बजे फिर हल्की बारिश शुरू हो गई।

मुख्यालय के अलावा जिले में कुछ स्थानों पर सुबह बूंदाबांदी और दोपहर में हल्की बारिश के समाचार हैं। इस दौरान तेज हवाएं सिहरन पैदा करती रहीं।

मौसम के लगातार मिजाज बदलते रहने के बाद तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में बूंदाबांदी और बादलों के छाए रहने से मौसम सुहाना हो गया।

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात का तापमान 1 डिग्री की गिरावट के साथ 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नगीना के कृषि अनुसंधान केंद्र में सोमवार को 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बादल बिन बरसे ही निकल गए।
बिजली गायब- पिछले करीब 15 दिन से जनता अंधाधुंध बिजली कटौती से जूझ रही है। विभाग के अफसरों का कहना है कि बिजली चोरी और ओवरलोड के कारण बार-बार फाल्ट हो रहे हैं। भीषण गर्मी और उस पर घंटों की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। इन्वर्टर ठप हो गए, पेयजल की किल्लत हो गई, छोटे-बड़े सब त्राहिमाम कर उठे थे। हालात तो यह हैं कि हवा का हल्का सा झोंका भी आता है तो बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। आज भी यही हुआ, हवा चली और बिजली गई।


Leave a comment