newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


गाइड लाइन का पालन करते हुए होगी कांवड़ यात्रा
डीआईजी ने नजीबाबाद पहुंच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश


बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने कांवड़ यात्रा एवं ईद-उल-अजहा को लेकर क्षेत्र का दौरा करने के दौरान अधीनस्थों को कोविड संक्रमण सम्बन्धी गाइड लाइन का पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर नजीबाबाद पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच तथा वाया जटपुरा बौंडा भागूलावा मार्ग के तिराहे पर स्थित मोटा महादेव मंदिर पर पहुंचकर सिद्धपीठ पर स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह व उपजिलाधिकारी परमानन्द झा की उपस्थिति में उन्होंने मंडावली थाना प्रभारी हिमांशु चौहान से कांवड़ मार्ग व कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान आनें वाले कावंडिय़ों की सुरक्षा एवं सुविधा का ख्याल रखा जाए।

इसके अलावा स्वयंभू सिद्धपीठ मोटा महादेव के पुजारी पंडित शशीनाथ से कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी की गयी गाइड लाइन का पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा को सम्पन्न कराने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को ईद-उल-अजहा के मौके पर सतर्क रहते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देने को कहा। उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार का हुड्दंग करने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। श्रद्धा और आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेन्द्र पाल सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद दिनेश गौड़, थाना प्रभारी मंडावली हिमांशु चौहान मौजूद रहे।

एकलव्य बाण समाचार
Posted in , ,

Leave a comment