
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने विधिवत रूप से फीता काटकर थाना क्षेत्र की नवीन पुलिस चौकी गोरक्ष धाम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।

अपराध नियंत्रण एवं जनता की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन कटिबद्ध है, जिसके चलते जनपद में थाना क्षेत्रों में नवीनतम पुलिस चौकियां खोली जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार की पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने नूरपुर थाना क्षेत्र की झंडा चौक स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी गोरक्ष धाम का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। श्री माथुर ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
सुरक्षित परिवेश प्रदान करना प्राथमिकता डीआईजी शलभ माथुर ने की त्योहारों पर सौहार्द्र बनाए रखने की अपील। पुलिस भी ले जनता का सहयोग।

चांदपुर अमरोहा तिराहा स्थित झंडा चौक गोरक्ष धाम पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद मुरादाबाद डीआईजी उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस चौकी, चेक पोस्ट का बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का असर सकारात्मक रूप में जरूर देखने को मिलेगा। प्रदेश की आम जनता को एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करना सुदृढ़ कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक एवं जातिगत सौहाद्र्र कायम रखना, संगठित पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना तथा अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण रखना शासन प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहना चाहिए क्योंकि उधर मुस्लिम समाज का बहुत बड़ा त्योहार ईद उल अजहा तथा हिंदू समाज का कांवड़ का त्योहार है। हमारा मकसद सभी धर्मों के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।

जनता से अच्छा व्यवहार रखे पुलिस- उन्होंने पुलिस स्टाफ को आम जनता से सहयोग लेने को कहा। कहीं पर कोई दिक्कत परेशानी हो तो त्योहारों से पहले उस समस्या का हल हो जाना चाहिए। पुलिस आम जनता से अच्छा व्यवहार रखे क्योंकि पुलिस प्रशासन भी आम जनता के बगैर अधूरी है। बड़े से बड़े अपराध को तभी खत्म किया जा सकता है, जब तक आम जनता का सहयोग आपके साथ होगा। कोई पीड़ित फरियादी आपके पास कोई समस्या लेकर आता है तो तुरंत उसकी समस्या सुनकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का काम करें। डीआईजी ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे के त्योहारों पर एक दूसरे का सहयोग करें।

गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्ती: एसपी वहीं जिले के कप्तान डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि त्योहारों पर गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। अगर किसी को किसी तरह की परेशानी दिक्कत हो, तुरंत पुलिस को सूचना दें। त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और त्योहार भाई चारे के साथ मनाएं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन, पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर शुभ सुचित, उप जिलाधिकारी चांदपुर वीके मौर्य, प्रभारी निरीक्षक थाना नूरपुर रविंद्र कुमार वर्मा, नवीन गौ रक्ष पुलिस चौकी इंचार्ज सुमित राठी, सब इंस्पेक्टर शिवकुमार, सब इंस्पेक्टर शहजाद अली, एसआई विनीत कुमार, व्यापारी नेता तस्लीम अहमद इदरीसी, भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान, लोकदल नेता चौधरी अजयवीर एडवोकेट, भाजपा नेता सरदार हरभजन सिंह, मौलाना गुलाम नबी आजाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a comment