उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कापी राइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। अल्ट्राटैक कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस के छापे में भारी संख्या में नकली सीमेंट, खाली बोरे व उपकरण आदि पकड़े जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी फर्म स्वामी के खिलाफ कापी राइट एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट तथा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने छापामारी के दौरान अन्य कंपनियों के मिले नकली सीमेंट का जिक्र दर्ज मुकदमे में नहीं किया है।
थाना कोतवाली नजीबाबाद पर कमल सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी आईआईआरएस कन्सटिंग प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 55 सनसिटी सक्सेस टावर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सैक्टर-65 गुरुग्राम हरियाणा तथा हरजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी मोहनगढ़ उत्तम नगर नई दिल्ली की ओर से नकली अल्ट्राटैक सीमेंट बनाकर उसकी बिक्री किए जाने के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। अल्ट्राटैक कंपनी के उक्त अधिकारियों की ओर से की गयी शिकायत पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी परमानंद झा के निर्देशन में तथा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने थाना कोतवाली नजीबाबाद की चौकी आदर्श नगर क्षेत्र में नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग स्थित दयावती एन्टरप्राइजेज व ओम ट्रेडर्स पर छापेमारी करते हुए चैकिंग की। इस दौरान दुकान व फर्म स्वामी अखिलेश उर्फ निखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदर्श नगर थाना नजीबाबाद फरार हो गया। पुलिस को छापामारी के दौरान भारी मात्रा में सिद्धबली सीमेंट, बर्जर सीमेंट तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टों में मिलावटी सीमेंट भरा हुआ मिला था। पुलिस ने अल्ट्राटैक कंपनी के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर फर्म स्वामी अखिलेश उर्फ निखिलेश के खिलाफ धोखाधडी कर नकली सीमेन्ट बनाने, नकली नानट्रेड मार्क बनाना व अधिकृत कम्पनी अल्ट्राटैक के नाम से नकली सीमेन्ट अल्ट्राटैक की नकली बोरी छपवाकर उसमें नकली सीमेन्ट भरकर लोहे की कीपनुमा कुप्पी लगाकर भरने तथा अल्ट्राटेक कम्पनी का सीमेन्ट बताकर बेचते पाए जाने व मौके से खाली अल्ट्राटैक के नकली पीले बोरे 1971, अल्ट्राटैक के सरकारी निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाले खाली नकली नानट्रेड के सफेद बोरे 300, अल्ट्राटैक के नकली सीमेंट के भरे हुए बोरे 58, एक छलना, एक लोहे की कुप्पी, दो तसले बरामद होने तथा अभियुक्त अखिलेश के मौके से फरार हो जाने को लेकर मुकदमा अपराध संख्या 361/2021 धारा 63/65 कापी राइट एक्ट व धारा 102/113 ट्रेडमार्क एक्ट व धारा 420, 482, 483 आईपीसी बनाम अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदर्श नगर थाना नजीबाबाद जिला विजनौर पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है। छापामारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबिल जियाउल हक, कांस्टेबिल मोहित कुमार आदि शामिल रहे थे। उधर कोतवाल दिनेश गौड़ का कहना है कि आरोपी अखिलेश उर्फ निखिलेश के खिलाफ अल्ट्राटैक कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिन अन्य कंपनियों, सिद्धबली सीमेंट व बर्जर सीमेंट का माल छापामारी में बरामद हुआ है। उनकी ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सीमेंट के सफेद बोरों की भी होगी जांच: एसडीएम
नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग स्थित दयावती एंटरप्राइजेज तथा ओम ट्रेडर्स पर की गयी छापेमारी के दौरान वहां से बरामद किए गए सीमेंट के सफेद रंग के कट्टों की भी जांच करायी जाएगी। इसका कारण यह है कि सफेद रंग के कट्टे सरकारी निर्माण कार्य में लगने वाले सीमेंट के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
आखिर कैसे आए सीमेंट के सफेद कट्टे?
छापेमारी के दौरान पकड़े गए सफेद रंग के सीमेंट के कट्टों को लेकर चर्चा बनी हुई है कि हो सकता है उक्त व्यापारी की ओर से मनरेगा आदि सरकारी कामों में नकली सीमेंट की सप्लाई की जाती रही हो अथवा मनरेगा आदि सरकारी निर्माण कार्य स्थलों से उक्त कट्टे चोरी कर गोदाम तक लाए गए हो? हालांकि यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि सरकारी निर्माण कार्य में प्रयोग में लाए जाने वाले सफेद रंग के सीमेंट के कट्टे नकली सीमेंट का निर्माण कर विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट की बिक्री करने वाले व्यक्ति के गोदाम तक कैसे पहुंचे?

Leave a comment