स्वास्थ्य विभाग में थोक में तबादले। 17 बाबुओं को भेजा गैरजनपद। पूर्वांचल भेजने से रोष। संशोधन के जुगाड़ शुरू

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। शासन ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात 17 बाबुओं के तबादले कर दिये हैं। आसपास के जनपदों के बजाय ज्यादातर पूर्वांचल में किए गए तबादलों से रोष व्याप्त हो गया है। इनमें से छह को तो दंपति नीति के तहत भी छूट नहीं मिली है।
शासन ने सीएमओ के अधीन तैनात 16 तथा जिला अस्पताल में तैनात एक लिपिक का तबादला गैरजनपद कर दिया है। इनमें भी एक को छोड़कर बाकी सब को पूर्वांचल भेजा गया है। इस कारण रोष व्याप्त हो गया है।
सीएमओ के अधीन तैनात नीरज कुमार का रायबरेली, राजेश कुमार एकाउंट का लखनऊ, राजेन्द्र कुमार का रायबरेली, सुनील सैनी का हरदोई, दीपक कुमार जलीलपुर का लखनऊ, स्टेनो मोहम्म्द अहमद का सीतापुर, अरुण कुमार का सुल्तानपुर, हितेश कुमार का सीतापुर, शालिनी का सीतापुर, राजेश कुमार डिस्पैच का सीतापुर, अमित कुमार का हरदोई, गजेन्द्र कुमार का सीतापुर, शुभम का हरदोई, दीपक कुमार हल्दौर का रायबरेली, निसार फात्मा का सहारनपुर, अनूप कुमार नहटौर का हरदोई तथा जिला अस्पताल में तैनात मोहम्मद साइम जफर का रायबरेली तबादला किया गया है।
दम्पति नीति के तहत आने वाले 6 भी लपेटे में-
इनमें शुभम, निसार फात्मा समेत 6 ऐसे भी बताए जाते हैं जो दम्पति नीति के तहत आते हैं और उनका तबादला नहीं किया जाना था। सीएमओ ने ऐसे लिपिकों के प्रत्यावेदन भेजे जाने की बात कही है। ये लोग प्रत्यावेदन में लग गए हैं तो कई ऐसे भी हैं जो संशोधित कराकर आसपास के जनपदों के तबादलों जुगाड़ भिड़ाने में जुट गए हैं।

Leave a comment