newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। आरएसएस नेता से बदसलूकी के आरोप में निलंबित किए गए झालू पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार राणा पर शुक्रवार सरेशाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने पुरानी घास मंडी में जानलेवा हमला कर दिया। घटना से कस्बे के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता, हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दरोगा के साथ मारपीट होने से महकमे में हड़कंप मच गया।

बताया गया है कि दरोगा अरुण कुमार अपने आवास से चौकी जा रहे थे। अचानक पीछे से आए तीन नकाबपोश ने दरोगा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भीड़ के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

इसके बाद पुलिस फोर्स ने कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर नगर के लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग एक दूसरे से सवाल कर रहे हैं कि जब वर्दी वालों पर हमला हो सकता है तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेगा।

एकलव्य बाण समाचार
Posted in , , ,

Leave a comment