
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव नवादा निवासी बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना थाना कोतवाली देहात के ग्राम बरुकी में नगीना रोड पर रविवार सुबह हुई। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है।

थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव नवादा निवासी जयपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह (60 वर्ष) गांव के ही दिनेश पुत्र जसवंत (45 वर्ष) बाइक से बरुकी की ओर किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाईक नगीना रोड पर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान जयपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपाल सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Leave a comment