मुकेश कुमार (एकलव्य बाण समाचार)
भागूवाला (नजीबाबाद)। मोहल्ला चमरिया निवासी एक युवक के जहरीला पदार्थ खा लेने से उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
शुक्रवार की रात्रि चमरिया निवासी अंकित पुत्र भोला की बिजनौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाम के समय अंकित ने घर की कलह को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको उपचार के लिए नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खराब होने पर उसको बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a comment