
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आयोजित प्लान्टेशन ड्रॉइव – 2021 के तहत टास्क फोर्स लखनऊ स्थित एनएसजी द्वारा वन विभाग के सहयोग
से रिजर्व फोरेस्ट कुकरैल में पौधारोपण किया गया।
इस दौरान इमली, आंवला, जामुन, मोलसरी तथा सहजन जैसे पौधे लगाए गए। पौधारोपण के दौरान एनएसजी टास्क फोर्स लखनऊ के टीम कमांडर देशराज, राकेश, सुनील व प्रदीप, सुमेर सिंह सहायक कमांडर व अन्य कार्मिकों ने भागेदारी की। साथ ही वन विभाग की तरफ से दिनेश, रामप्रकाश,व विकास तथा अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी जवानों ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के साथ भविष्य में भी समय समय पर इसी तरह के पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करते रहने का भी संकल्प लिया।
Leave a comment