newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। बरसात के मौसम में बढऩे वाले संचारी रोगों से जनता को बचाने व जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को स्योहारा के मोहल्ला मिलकियाँन पहुंची, जहां सहयोग करते हुए चेयरमैन पुत्र इमरान उर्फ सनी अख्तर ने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोग बढऩे का अंदेशा अधिक रहता है। इससे बचने के लिए हम सबका सफाई के प्रति जागरूक रहना सबसे जरूरी है। इमरान अख्तर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें, सफाई का ख्याल रखें मच्छर पैदा न होने दें। साथ ही जरा भी तबियत नाजुक लगे तो अपने डॉक्टर को तुरन्त दिखाएं।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से  वीर सिंह, राकेश, प्रकाश सिंह पटवालआदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान लगातार क्षेत्र भर में चलता रहेगा।

Posted in , ,

Leave a comment