newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

11 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुखों को दिलाई गई शपथ
ब्लाक प्रमुख ने सभी बीडीसी सदस्यों को दिलाई शपथ
समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का किया गया पालन

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिले के सभी 11 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस तरह से 11 ब्लाकों में पांच में महिलाओं और छह में पुरुषों ने शपथ ग्रहण के साथ ही ब्लॉक प्रमुख की कमान संभाल ली है।

मंगलवार को मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख ममता देवी सहित 126 बीडीसी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ब्लाक प्रमुख ममता देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। उसके बाद ब्लाक प्रमुख ने सभी बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। कोरोना हेल्प डेस्क बनाई गई। इतना ही नहीं बीडीसी सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दो बार में शपथ ग्रहण कराई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, हरजिंदर कौर, उदयपाल सिंह, भाजपा नेता निशांत राठौर, चन्द्रप्रकाश बिटटू आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment