

बिजनौर। नगीना रायपुर क्षेत्र में आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नगीना सीएचसी पहुंचाया।

क्षेत्र के ग्राम कोटक़ादर निवासी नौशाद पुत्र मोहम्मद हामिद अंसारी (25 वर्ष) व परवेज़ पुत्र नफीस कुरैशी (20 वर्ष) दोनों ही बाइक पर सवार थे। बुधवार सुबह नौशाद अपनी बाइक हीरो होंडा सीडी डॉन नंबर UP20 Y 8711 पर सवार होकर रायपुर सादात से कोटक़ादर की ओर जा रहा था व परवेज़ कुरैशी अपनी बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर नंबर UP 20 BP 1693 पर सवार होकर कोट से रायपुर सादात की ओर आ रहा था।

जब दोनों ही बाइक सवार कोटक़ादर तालाब के सामने पहुंचे तो अचानक तेज रफ्तार के कारण आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों को गंभीर चोटे आई। गंभीर हालत देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ दरोगा रामवीर सिंह ने देर ना करते हुए अपने सहयोगी साथी सिपाही रोहित चौधरी व दो अन्य सिपाहियों की मदद से प्राइवेट वाहन (छोटा हाथी) से दोनों घायलों को नगीना सीएचसी पहुंचाया। पुलिस के इस जज्बे को देखकर जमा भीड़ ने उनकी प्रशंसा भी की। दोनों ही घायलों को नगीना से बिजनौर रेफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान हाजी शहजाद ने फोन पर बताया कि अभी दोनों की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
Leave a comment