
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अनूठा प्रयोग अमल में लाया गया। इस दौरान सीट बैल्ट, हैल्मेट की चैकिंग की गयी। हैल्मेट का प्रयोग न करने वालों तथा सील्ट बैल्ट न बाँधने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर भविष्य में हैल्मेट तथा सीट बैल्ट का प्रयोग करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दी गयी।

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। परिवहन विभाग बिजनौर द्वारा दिनांक 22.07.2021 से 28.07.2021 तक तिथिवार कार्यक्रम के अनुसार प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत जनपद बिजनौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस शहर के मुख्य मार्गों पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) शिव शंकर सिंह द्वारा सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सुरेन्द्र कुमार एवं यातायात उप निरीक्षक कमल किशोर के साथ संयुक्त रूप से सीट बैल्ट, हैल्मेट की चैकिंग की गयी।

हैल्मेट का प्रयोग न करने वालों तथा सील्ट बैल्ट न बाँधने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर भविष्य में हैल्मेट तथा सीट बैल्ट का प्रयोग करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रचार प्रसार के लिये पम्पलैट वितरित किये गये। साथ ही चैकिंग के दौरान जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी व इनसे सम्बन्धित विडियों क्लिप को मोबाईल द्वारा दिखाया गया।

उक्त अभियान में परिवहन विभाग से लेखाकर नईम अहमद, सहायक कर्मी ऋषिपाल, रामकुमार, प्रवर्तन सिपाही एवं अन्य स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Leave a comment