
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। धामपुर रोडवेज डिपो में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का चुनाव संपन्न कराया गया। नामांकन प्रक्रिया श्री राधेश्याम की अध्यक्षता में नजीबाबाद स्टेशन प्रभारी श्री भाई लाल जी चुनाव अधिकारी द्वारा संपन्न कराई गई।


इस दौरान सर्वसमिति से शाखा अध्यक्ष करणवीर सिंह, शाखा मंत्री तपराज सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, शाखा उपाध्यक्ष हिमांशु आर्य व रामगोपाल, संयुक्त मंत्री पवन टांक, प्रथम संयुक्त मंत्री शीतल कुमार, द्वितीय संगठन मंत्री पुष्पेंद्र कुमार, प्रसार प्रचार मंत्री प्रदीप कुमार, लेखा परीक्षक सुनील कुमार वालिया को चुना गया।


शाखा के समस्त सदस्य का भी चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में किसी भी अन्य कार्मिक द्वारा कोई नामांकन उपरोक्त पदाधिकारियों के विरोध में नहीं किया गया।


अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
Leave a comment